सोशल मीडिया पर अक्सर ही शादियों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ वीडियो वाकई इमोशनल कर देने वाले होते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जिन्हें देखकर लोगों की हंसा नहीं रूकती. शादियों में जयमाला के दौरान हंसी मजाक का माहौल होना आम बात है. जयमाला की रस्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जयमाला के दौरान दुल्हन कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर दूल्हा सबके सामने हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


जयमाला के दौरान दुल्हन ने किया कुछ अनोखा 
शादी की रस्मों में जयमाला की रस्म काफी अहम मानी जाती है. इस रस्म के दौरान काफी हंसी ठिठोली भी होती है. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. वायरल हो रहे वीडियो में शादी के दौरान एक स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े नजर आ रहे हैं. दुल्हन तो बड़े आराम से दूल्हे के गले में जयमाला डाल देती है लेकिन जब दूल्हे की बारी आती है तो कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. दरअसल, जैसे ही दूल्हा दुल्हन के गले में वरमाला डालने की कोशिश करता है दुल्हन अचानक से पीछे की ओर झुक जाती है. जिसके बाद दूल्हा काफी तेज़ी में दुल्हन को पकड़कर उसके गले में जयमाला डालता है. इसे देखकर वहां खड़े लोग हंसने लगते हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है- 'जब आपकी दुल्हन बाबा रामदेव की फैन हो'. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


शादी में पंडित ने दूल्हे की कमाई को लेकर कह दी ऐसी बात, तपाक से दुल्हन ने दिया मुंहतोड़ जवाब


Watch: बिना तैयार हुए पार्लर में से बीच में भागने लगी दुल्हनिया, बोलीं- मेरा दूल्हा किसी और के साथ भाग जाएगा