महाराष्ट्र में अब नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) नहीं देना होगा. अब से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेजों में एडमिशन 12वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर होगा. ये घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की है.  इस संबध में हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने कहा कि, “इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए CET 4 से 20 सितंबर के बीच दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. चूंकि इस साल हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC या कक्षा 12) की परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है, इसलिए विश्वविद्यालयों को कॉलेजों में डिवीजन बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है.”


नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस में 12वीं के मार्क्स के आधार पर होगा एडमिशन
उन्होंने ये भी कहा कि नॉन प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए CET आयोजित न करने को लेकर कई तिमाहियों से अनुरोध किया जा रहा था. सभी विश्वविद्यालयों के साथ चर्चा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस कोर्सेस में एडमिशन कक्षा 12 की परीक्षा के आधार पर होगा."


मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस आदि कोर्सेस के लिए CET 26 अगस्त से
उन्होंने ये भी बताया कि, “मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, आर्किटेक्चर और होटल मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए सीईटी 26 अगस्त से आयोजित किया जाएगा.” साथ ही कहा कि, "इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए, सीईटी दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन 4 से 10 सितंबर के बीच और दूसरा 14 से 20 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.”


LLB कोर्सेस के लिए CET 16 सितंबर से शुरू होंगे
एलएलबी कोर्सेस के लिए सीईटी 16 सितंबर से शुरू होंगे. सामंत ने आगे कहा कि, "हमने उन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है जहां सीईटी आयोजित किए जाएंगे." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संबंधित जिलों में कोविड ​​​​-19 की स्थिति पर विचार करने के बाद कॉलेजों को फिर से खोलने पर भी अगले आठ दिनों में फैसला लेगी.


ये भी पढ़ें


Bank Recruitment 2021: इस बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सेलेक्शन प्रोसेस


तेलंगाना PGECET 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI