How to Make career in Indian Navy: भारतीय नौसेना में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) का पद बहुत  महत्वपूर्ण  है. SSR का पद नौसेना में नाविकों के लिए होता है, जो विभिन्न प्रकार की नौसेना जहाजों में सेवा करते हैं. अगर आप सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) में आवेदन करना चाहते हैं तो आप को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स विषय के साथ 70 प्रतिशत होना अनिवार्य होता है. इसके लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जो विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं या देने वाला है वह सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) का आवेदन कर सकते हैं.


नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा​ (NDA)


नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में अधिकारिक पदों के लिए चयन के लिए एक प्रमुख परीक्षा है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को UPSC द्वारा कराया जाता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है अगर विद्यार्थी उसे पास करते हैं तो वो आगे  SSB इंटरव्यू के लिए जाते हैं. हालांकि, इसके बाद भारतीय नौसेना द्वारा मेडिकल परीक्षण करने के बाद UPSC आल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी करता है.


​​कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDS)​


​​कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDS) की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में बैठने वाला विद्यार्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को देने वाले विद्यार्थी की आयु 20 से 24 साल होनी चाहिए. इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी भारतीय नौसेना में सबलिएट्नेंट (Sub Lieutenant), भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant)  और भारतीय वायुसेना में में फ्लाइट लेफ्टिनेंट (Flight Lieutenant) के पद के लिए चयन का मौका मिलता है.


​इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET)


भारतीय नौसेना में प्रवेश परीक्षा (INET) IHQ MoD (नौसेना)/DMPR के अंतर्गत एक ऑफिसर पद के लिए एक बेहतर अवसर है. यह प्रवेश परीक्षा परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनों के लिए उपलब्ध है. INET का आयोजन प्रतिवर्ष दो बार किया जाता है. आप www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. INET (ऑफिसर) एक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा है. इसमें चार खंड होते हैं और उम्मीदवार को सभी चार खंडों में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होते हैं. INET रैंक और प्राथमिकता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार SSB (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू में भाग लेते हैं. INET 50%  और SSB 50% वेटेज दोनों के मार्क्स के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाती है और उन्हें नौसेना में शामिल किया जाता है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में हीटवेव के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी की छुट्टियों का भी हुआ ऐलान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI