Haryana School Timings: भारत में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. लोगों का घर से निकलना भी बहुत मुश्किल हो गया है. सूरज की तपती धूप के अलावा हीट वेव ने भी लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. हरियाणा में भी इन दोनों रखा है.


पिछले 24 घंटों में हरियाणा में साल का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए स्कूलों की शिफ्ट में बदलाव कर दिया है. उसके साथ ही गर्मियों की छुट्टियों का भी ऐलान हो गया है. चलिए जानते हैं पूरी खबर. 


स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव


भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को राहत देने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. जारी किए गए नए आदेश के अनुसार एकल शिफ्ट वाले स्कूलों की टाइमिंग अब सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी. पहले यह टाइमिंग सुबह 8 से शुरू हुआ करती थी. 


तो वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट की टाइमिंग सुबह सुबह 7 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होगी. तो वहीं दूसरी शिफ्ट की क्लासेस 11:45 से लेकर 4:15 तक चलेंगी. हरियाणा के सभी जिलों में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर यह निर्देश जारी कर दिए जा चुके हैं. यह आदेश 18 मई से लेकर 30 मई तक जारी रहेंगे. 


1 जून से लेकर 30 जून तक स्कूल बंद


भीषण गर्मी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों के समर वेकेशन यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है. गर्मी की छुट्टियों के लिए सरकार द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार हरियाणा में 1 जून से लेकर 30 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 1 जुलाई से दोबारा स्कूल रिओपन होंगे. 


यह भी पढ़ें: Railway Jobs 2024: रेलवे में निकली भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, लाखों में मिलेगा वेतन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI