कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से अब तक कई राज्य अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब कर्नाटक राज्य ने भी सेकेंड PUC (12वीं की परीक्षा) एग्जाम को कैंसल कर दिया है.  शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने आज लंबित कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 2021 के संबंध में ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि, “ हमने सारी तैयारी कर ली थी लेकिन छात्र इस बात पर बंटे हुए हैं कि परीक्षा देनी है या नहीं. इसलिए राज्य ने सेकेंड पीयूसी परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.” हालांकि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 जुलाई के तीसरे सप्ताह मे आयोजित की जाएगी.


बता दें कि छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड के साथ प्रमोट किया जाएगा. वहीं अगर कोई स्टूडेंट अपनी ग्रेडिंग से संतुष्ट नहीं होता है तो हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा का विकल्प चुन सकता है.


12वीं की परीक्षा रद्द होने से छात्र खुश


परीक्षा रद्द किए जाने से कर्नाटक बोर्ड के 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. दरअसल महामारी को देखते हुए छात्र और पैरेंट्स काफी समय से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में परीक्षाएं कैंसल होने से स्टूडेंट्स खुश हैं.


 शिक्षा मंत्री ने पहले12वीं की परीक्षा को बताया था जरूरी


गौरतलब है कि इससे पहले 23 मई को केंद्र और राज्यों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 12वीं की परीक्षा कराना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा था कि पीयूसी परीक्षा आयोजित करना छात्रों के भविष्य के हित में एक महत्वपूर्ण और उचित कदम है.


वहीं राज्य सरकार ने 17 मई को फिर दोहराया था कि कर्नाटक SSLC और PUC परीक्षा 2021 को रद्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं केवल स्थगित की गई हैं और जुलाई या अगस्त में परीक्षाएं आय़ोजित की जा सकती है.


जल्द जारी की जाएगी छात्रों की मार्किंग स्कीम 


लेकिन छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों की मांग को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने PUC परीक्षा रद्द कर दी है. जल्द ही छात्रों की मार्किंग स्कीम का क्राइटेरिया जारी किया जाएगा.


अब तक इन राज्यों ने 12वीं की परीक्षा की है रद्द


सीबीएसई के अलावा अब  तक यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात इंटर की परीक्षाओं को रद्द कर चुके हैं. इन राज्यों में पिछले महीने 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया गया था. गौरतलब है कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए तमाम राज्य ऐसे फैसले ले चुके हैं और कई इस बारे में विचार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


असम: CBSE के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किए जाने के बाद असम 12वीं की परीक्षा पर लिया जाएगा फैसला- CM


DSSSB TGT Recruitment 2021: 5500 TGT के पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI