रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 3,979 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. यह मौका खास तौर पर 10वीं पास और ITI पास युवाओं के लिए है, जो सरकारी क्षेत्र में ट्रेनिंग और अनुभव हासिल करना चाहते हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों का विवरणयंत्र इंडिया लिमिटेड ने साल 2026 के लिए कुल 3,979 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें से करीब 2,800 से ज्यादा पद Ex-ITI अप्रेंटिस के लिए रखे गए हैं, जबकि लगभग 1,100 से ज्यादा पद Non-ITI अप्रेंटिस के लिए हैं. इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में ट्रेनिंग दी जाएगी. आयु सीमा यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गयी है.आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. कितना मिलेगा स्टाइपेंडअप्रेंटिस भर्ती 2026 के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग अवधि के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. Non-ITI अप्रेंटिस उम्मीदवारों को लगभग 8,000 से 8,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि Ex-ITI अप्रेंटिस उम्मीदवारों को करीब 9,000 से 9,600 रुपये प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा.यह राशि Apprentices Act, 1961 के नियमों के अनुसार तय की गई है. योग्यता Non-ITI अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें कुल कम से कम 50 प्रतिशत अंक और गणित व विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं Ex-ITI अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में ITI पास होना अनिवार्य है और ITI सर्टिफिकेट NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. यह भर्ती उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर आगे सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. कितना लगेगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय लगभग 200 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क करीब 100 रुपये रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. चयन प्रक्रिया इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और कोई इंटरव्यू भी नहीं लिया जाएगा.उम्मीदवारों का चयन 10वीं / ITI में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगा.मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी.अंत में मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा. आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट
yantrindia.co.inपर जायें.
- Apprentice Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन पढ़ें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करके प्रिंट या PDF सुरक्षित रखें.
- यह भी पढ़ें - यूजीसी के फैसले पर उठे सवाल, जानें नए नियमों पर क्या कहते हैं शिक्षक और छात्र?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI