WBPSC Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कमीशन की ओर से प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- wbpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट सर्वेयर, ड्रॉफ्ट्समैन, वर्क असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए यह वैकेंसी जारी हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 06 नवंबर तक का समय दिया गया था. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जाएगा. एडमिट कार्ड 22 नवंबर को सुबह 11:30 बजे से उपलब्ध होंगे. परीक्षा 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्डएडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.वेबसाइट की होम पेज पर दिए ऑप्शन पर जाना होगा.इसके बाद के लिंक पर क्लिक करना होगा.अब लिंक पर जाएं.यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करें.एडमिट कार्ड खुल जाएगा.इसे डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

शेडयूल जारीपश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जारी किया है. इन एग्जाम्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की भी सूचना दी गई है. अगर आपने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की किसी वैकेंसी के लिए अप्लाई किया है, तो एक बार शेड्यूल जरूर चेक कर लें. 

ये भी पढ़ें: 

HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 465 पदों पर होनी है भर्ती

JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI