HPPSC Exam Dates 2021: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपीपीएससी परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग नेअसिस्टेंट इंजीनियर और आरएफओ की मेंस परीक्षा और असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समेत अन्य पदों पर होने वाली परीक्षा शामिल हैं. उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक साइट hppsc.hp.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. कमीशन (HPPSC) की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है वह अस्थायी एवं नवंबर और दिसंबर, 2021 के महीनों के लिए परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट (CBT और गैर-सीबीटी दोनों) के लिए है. नोटिस के अनुसार यह एच.पी. लोक सेवा आयोग एडवांस कार्यक्रम जारी करने का प्रयास रहा है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उम्मीदवार समय रहते तैयारी कर सकें. HPPSC ने एचपीएएस मेन (HPAS Main), एई (HPAS AE), आरएफओ (HPAS RFO) और अन्य पदों सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा तारीखें जारी की है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPSSC) ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध एक नोटिफिकेशन के माध्यम से कहा है कि एचपीएएस मुख्य परीक्षा कार्यक्रम के साथ आयोग ने अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया है. एग्जाम शेड्यूल नवंबर 2021सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर सीबीटी: 17 नवंबर, 2021एसएएस (एसएडी) सब्जेक्टिव एग्जाम: 22 नवंबर, 2021 से 27 नवंबर, 2021सहायक अधिकारी (वित्त) ऑफलाइन: 28 नवंबर, 2021

महत्वपूर्ण तिथियां असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) एचपीपीसीएल ऑफलाइन: 5 दिसंबर, 2021आरएफओ (मुख्य) लिखित परीक्षा सब्जेक्टिव: 7 से 10 दिसंबर, 2021सहायक अधिकारी एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (लॉ) सीबीटी: 11 दिसंबर, 2021एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीसीएल सीबीटी: दिसंबर 12, 2021एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 13 दिसंबर, 2021एई (सिविल)-एचपीपीटीसीएल सीबीटी: 14 दिसंबर, 2021एचपीएएस (मुख्य) लिखित परीक्षा-2020: 15 से 18 दिसंबर 2021 और 20 दिसंबर, 2021

ये भी पढ़ें-

NEET 2021 Counselling Puducherry: पुडुचेरी में 9 नवंबर 2021 के बाद मेडिकल एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जल्द होगी काउंसलिंग

 

NEET 2021 Counselling: आयुष कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें अप्लाई और एडमिशन की प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI