WBPRB Police Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBPRB) ने सब असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbphidcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है दो दिन यानी 18 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 जून 2022 है. 

योग्यतापश्चिम बंगाल पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए

जानें डिटेल्सआधिकारिक सूचना के अनुसार, सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 20000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

आयु सीमा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.  शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. 

यहां करना होगा आवेदनसभी योग्य उम्मीदवार West Bengal Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbphidcl.com पर 18 मई 2022 से 3 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें NEET UG 2022 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 मई तक करें आवेदनICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, जानें आवेदन संबंधित पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI