WCL Recruitment 2020: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए 303 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है. भर्ती अभियान ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों की 303 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिसमें से 101 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 202 टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए हैं.


महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख : 05 मई 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 19 मई 2020


-ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग में बीई, बीटेक या एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए.


-टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग और माइन सर्वेइंग में अथवा माइनिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.


सैलरी
ग्रेजुएट अपरेंटिस: रुपये 9,000 प्रति माह
टेक्नीशियन अपरेंटिस : 8,000 रुपये प्रति माह


योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 05 मई से 19 मई 2020 तक डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले. ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना रहे.


ये भी पढ़ें:


AIIMS BSc MSc Nursing 2020: फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई


कर्नाटक पुलिस भर्ती 2020: कांस्टेबल और बैंड्समैन के पदों पर निकली बंपर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI