बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार ने कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल/लॉयर, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी और कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए की जा रही है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का जज़्बा रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई 2025 तक चलेगी.
कौन-कौन से पद हैं खाली?
- केंद्र प्रशासक - 11 पद
- केस वर्कर - 22 पद
- पारा लीगल पर्सनल / लॉयर - 11 पद
- पारा मेडिकल पर्सनल - 11 पद
- मनो-सामाजिक परामर्शी - 11 पद
- कार्यालय सहायक (कंप्यूटर ज्ञान सहित) - 11 पद
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. उम्मीदवार के पास कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र या मनोविज्ञान जैसे विषयों में स्नातक या परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए. पारा मेडिकल पद के लिए पैरामेडिकल डिप्लोमा अनिवार्य है. कार्यालय सहायक के लिए कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है. उम्र सीमा कितनी है? सामान्य पुरुष उम्मीदवार - अधिकतम आयु 37 वर्षसामान्य महिला उम्मीदवार - अधिकतम आयु 40 वर्षओबीसी (पुरुष/महिला) - 40 वर्षएससी/एसटी (पुरुष/महिला) - 42 वर्ष कैसे होगा चयन? उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा- शैक्षणिक योग्यता - 60 अंककार्य अनुभव - 15 अंकसाक्षात्कार - 25 अंकइन तीनों के कुल अंक के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें
- अब पद का चयन करें और “Apply Online” बटन पर क्लिक करें
- सभी आवश्यक जानकारियां भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- आवेदन जमा करें और उसका प्रिंट निकालकर सेव रखें
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार हुआ खत्म; यहां देखें अपना स्कोर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI