दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज में इस वक्त असिस्टेंट के प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां चल रही हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हों, वे फटाफट कर दें, क्योंकि 28 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in और deshbandhucollege.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
बता दें इसका नोटिफिकेशन 23 मार्च को जारी किया गया था.इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने से अक सप्ताह के अंदर आवेदन करना था. यानी आखिरी तारीख 28 मार्च है.
देशबंधु कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती डिटेल्सकॉमर्स: 5 पदकंप्यूटर साइंस: 3 पदइकोनोमिक्स: 8 पदअंग्रेजी: 3 पदईवीएस:3 पदहिंदी: 5 पदइतिहास: 13 पदगणित: 20 पदफिलॉसफी: 3 पदफिजिकल एजुकेशन: 1 पदफिजिक्स: 18 पदपॉलिटिकल साइंस: 11 पदपंजाबी: 1 पदसंस्कृत: 4 पदसिंधी: 1 पदजूलॉजी: 10 पदबॉटनी: 11 पदकेमिस्ट्री :7 पदबायो केमिस्ट्री: 5 पद
कितनी मिलेगी सैलरीदिल्ली विवि के देशबंधु कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पर हर महीने 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार 57,700 रुपये सैलरी मिलेगी. जानें योग्यताउम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि सभी आवेदकों को पूर्ण, और सही जानकारी फॉर्म में निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन भरनी होगी. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. जारी सूचना के मुताबिक, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.
साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI