Private Jobs Vacancy : न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ हिंदी में काम करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए अच्छा मौका है. वेबसाइट को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है, जो डेस्क पर काम करने के साथ ही रिपोर्टिंग भी कर सकें.वेबसाइट के अनुसार, आवेदक अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना जानते हों. आवेदक के पास एक से दो साल का अनुभव होना चाहिए. इन पदों पर लिखित परीक्षा के बाद ही चयन किया जाएगा.इच्छुक उम्मीदवार hindi@thewire.in पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं. 


द वायर ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि द वायर हिंदी को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जो डेस्क के साथ रिपोर्टिंग भी कर सकते है. अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करना जानते हो. एक से दो साल का अनुभव रखते हैं. चयन लिखित परीक्षा के बाद ही होगी. आरटीआई के जरिये सूचनाएं पाने और डिजिटल रिपोर्टिंग का तजुर्बा रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. 


महत्वपूर्ण तिथि 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना सीवी 15 जून 2022 तक hindi@thewire.in पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं.


बिहार तक में निकली वैकेंसी 
बिहार की खबरों को पढ़ने, लिखने और बोलने में अगर हो दिलचस्पी बिहार तक में वैकेंसी निकली है. उन्हें तलाश है एंकर कम प्रोडयूसर की. इसके लिए मिनिमम 4 से 8 साल तक की एक्सपीरियंस होना चाहिए.



  • इसके लिए मल्टीमीडिया का ज्ञान या आप एक अच्छे प्रजेंटर हैं तो यहां आवेदन सकते हैं. 

  • इसके साथ लाइव एंकर, प्लान और शूट, रिसर्च और स्टोरी प्रेजेंटेशन का काम आना चाहिए. 

  • बिहार के लोक भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए. 

  • बैचलर डिग्री जिसके पास है वही आवेदन कर सकता है. 

  • टीवी / डिजिटल एक्सपीरियंस होना जरूरी है

  • अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं. forms.gle/jrerQa92bSTiix


मस्कट डेली एक अनुभवी उप संपादक के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आपको लिखना पसंद है और आप अच्छी राइटिंग, एडिटिंग, न्यूज रिपोर्ट लिखते हैं तो आप यहां आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको jobs@apexmedia.co.com पर जाकर आपना रिज्यूम भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


JMI Admissions 2022: जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई 


DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI