UPSC Recruitment 2023: भारत के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न विशेषज्ञ पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2023 है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कुल 87 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर वैज्ञानिक, इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी. जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयु और शिक्षा की योग्यता पूरी करनी होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स यहां..


पदों की संख्या 



  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (एनेस्थीसियोलॉजी) - 46 पद

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (जैव रसायन) - 1 पद

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (फोरेंसिक मेडिसिन) - 7 पद

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (माइक्रोबायोलॉजी) - 9 पद

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (पैथोलॉजी) - 7 पद

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (प्लास्टिक सर्जरी एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) - 8 पद


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.केवल महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवार और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके किया जा सकता है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट देख सकते हैं. 


कैसे करें आवेदन


इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.



  • सबसे पहले वेबसाइट पर दिए गए "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Online Application Form खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन बनाना होगा.

  • यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सही ढंग से भरना है और दस्तावेजों को अपलोड करना है.

  • फॉर्म में कोई गलती न होने पर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें.

  • एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 


योग्यता 
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ आयु सीमाएं और शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी.  आयु की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को मेडिकल में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले न करें ये गलतियां, वरना एग्जाम में पछताना पड़ेगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI