CGPSC Professor Recruitment: प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर  से आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर शुरू होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2021 है. आयोग द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राज्य के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में 595 प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और भूगोल सहित विभन्न विषयों के प्रोफसर पदों पर भर्तियां होंगी. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.


आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2021 को मिनिमम आयु 31 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.









सेलेक्शन प्रोसेस   :इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क: छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये का शुल्क अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है.


वेतन- CGPSC प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए फाइनली सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल -14, (पे बैंड 37400-67000+ एजीपी 10000) मिलेगा. 


यह भी पढ़ेंः


Indian Navy Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास इंडियन नेवी में नौकरी का अच्छा मौका, जानें डिटेल


Career Guidance: 10वीं-12वीं के बाद करें आर्किटेक्चर का कोर्स, सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में मिलेगी नौकरी


 


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI