UKPSC AE Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने पिछले दिनों असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 154 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन की अंतिम तारीख अब नजदीक आ चुकी है और अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो कमीशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (SES) के तहत इस भर्ती का आयोजन होना है. परीक्षा की सभी स्टेज पार करने वाले उम्मीदवारों को यह नौकरी मिल जाएगी. 

यहां देखें वैकेंसी डिटेल कमीशन के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के कुल पदों की संख्या 154 है. इनमें रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट के 25, इरिगेशन डिपार्टमेंट के 56, माइनर इरिगेशन डिपार्टमेंट 8, ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट के 21, डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के 2 और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में 42 पद शामिल हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 21 सितंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 21 सितंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमासंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 276 रुपये, एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 126 रुपये और दिव्यांगों को 26 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदनअसिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप सभी स्टेप्स पूरा करने के बाद आवेदन की रिसिप्ट निकाल कर अपने पास रख लें. 

यह भी पढ़ेंः

BOM Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर, जानें डिटेल

RSMSSB VDO Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के लिए ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI