UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सीनियर असिस्टेंट, लोअर असिस्टेंट और सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पद भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं.
वैकेंस डिटेल्स कुल पद – 76सीनियर असिस्टेंट – 20 पदलोअर असिस्टेंट – 11 पदसप्लाई असिस्टेंट – 45 पद
शैक्षणिक योग्यता यूपीएसएसएससी के इन पदों के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी परीक्षा पास कर ली है. जिनके पास पीईटी परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड होगा वे ही अप्लाई करने के पात्र हैं.जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. प्री परीक्षा हो चुकी है और अब मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार एग्जाम 29 जून 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI