UPPCL Recruitment 2022: यूपी में सरकरी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन (Electrical) के 891 पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. UPPCL के इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 16 सितंबर को जारी किया गया. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथि 



  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -27-09-2022

  • ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कराने की लास्ट  डेट-19-10-2022

  • ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट - 21-10-2022

  • लिखित परीक्षा : नवंबर 2022 के चौथे सप्ताह में  संभावित 


जानें वैकेंसी डिेटेल्स 
इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 891 पदों पर भर्तियां की जाएगी . इनमें 357 अनारक्षित, 241 ओबीसी, 187 एससी और एसटी के लिए 17 पद आरक्षित हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 89 पद आरक्षित होंगे. 


जानें योग्यता 
विज्ञान गणित विषयों के साथ हाईस्कूल/10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट भी जरूरी है. 


जानें आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 और अधितकत आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को  नियमानुसार छूट मिलेगी. 


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
एससी और एसटी जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 826 रुपए भुगतान करने होंगे वहीं अन्य वर्ग को 1180 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. 


ये भी पढ़ें-


RSMSSB PTI Admit Card 2022: राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI