UPSC Jobs 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय सूचना सेवा के सहायक निदेशक सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 सितम्बर है.
UPSC Jobs 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ ग्रेड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में 22 पद, सहायक निदेशक के 2 पद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में 2 पद, फ्लाइंग ट्रेनिंग उप निदेशक के 2 पद, वैज्ञानिक अधिकारी के 1 पद, फोटोग्राफिक अधिकारी, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय के 1 पद, वरिष्ठ फोटोग्राफिक अधिकारी, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय के 1 पद, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 1 पद और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
UPSC Jobs 2022: आवश्यक शैक्षणिक योग्यताअधिसूचना के अनुसार भारतीय सूचना सेवा का वरिष्ठ ग्रेड के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए. वहीं, सीनियर फोटोग्राफिक अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री और फोटोग्राफी की विभिन्न शाखाओं में तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है. जबकि जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
UPSC Jobs 2022: उम्र सीमाइस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग: अलग तय की गई है.
UPSC Jobs 2022: ऐसे होगा चयनअधिसूचना के अनुसार इन विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
UPSC Jobs 2022: कैसे करें आवेदनइस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर 1 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI