IAS Preparation : आईएएस या पीसीएस बनने का सपना हर कोई देखता है और अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या उनका यह सपना घर में रहकर पूरा नहीं हो सकता है. अभ्यर्थियों के मन में यह डर होता है कि वे घर बैठे सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी कैसे करे. आइए आज जानते हैं कि घर रह कर कैसे तैयारी कर सकते हैं..

यूपीएससी के डेटा के अनुसार, यूपीसीएस की परीक्षा को पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी  23 से लेकर 28  के होते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसी उम्र के आसपास तैयारी शुरू कर सकते हैं. अभ्यर्थी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे जैसे सिविल सर्विसेज एग्जाम क्या होता है, इसके लिए योग्यता क्या है और कैसा सिलेबस है. बेसिक क्लियर होने के बाद ही अभ्यार्थी सही रणनीति बना सकते हैं. आईएएस प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम की तैयारी में फर्क होता है, जैसे कि प्रीलिम्स के लिए काफी सारी जानकारी चाहिए होंगी. मेन्स के लिए अभ्यार्थी को किसी भी टॉपिक की बहुत गहराई तक जानकारी होनी जरूरी है.

घर पर कैसे करें आईएएस की तैयारी?वैसे तो किसी भी परीक्षा के लिए कोई समय निर्धारण नहीं कर सकता, लेकिन छात्रों को 18 महीने की अथक परिश्रम से उस समय सीमा तक पहुंच सकता है. इसके साथ अभ्यर्थी को करंट अफेयर्स सहित अन्य समसामायिक घटनाओं पर अपनी अच्छी नजर रखनी होगी। क्योंकि आईएएस की परीक्षा के लक्ष्य को तीन प्रयासों को पार कर ही प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें प्रथम प्रयास जिसे प्री एग्जाम कहते हैं, उसमें करंट अफेयर्स और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर छात्र के पास 60 दिन भी बचे हैं, तो भी सही रणनीति एवं कठिन परीश्रम से लक्ष्य को भेदना नामुमकिन नहीं है।

जानें कौन सी किताबें पढ़ेंअभ्यर्थी को तैयारी करने के लिए उन किताबों का अध्ययन करना चाहिए, जो टॉप क्लास हो और इन किताबों का अध्ययन दो बार कम से कम करना चाहिए. पहली बार में अभ्यर्थी एक-एक करके सारे चैप्टर पढ़े और  दोबारा में सिर्फ मुख्य चैप्टर ही पढ़ें. सिविल सर्विसेज की परीक्षा में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से पेपर 1 में  कम से कम 30-40 सवाल पूछे जाते है, इसकी तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को रोजाना अच्छे समाचार पत्र और मैगजीन पढ़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Delhi Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में निकले पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, तुरंत करें अप्लाई

UP NHM Jobs: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में PHN ट्यूटर के पदों पर निकली वैकेंसी, 21 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI