UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए स्टाफ नर्स के 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. स्टाफ नर्स के इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों आवेदन करने के योग्य हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2021 है. यूपीपीएससी ऑनलाइन टेस्ट के जरिए इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन करेगा.


भर्ती की जरूरी तारीखें 
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 को शुरू की गई थी. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2021 तक आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्हें 12 अगस्त तक एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2021 है. स्टाफ नर्स भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कमीशन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
स्टाफ नर्स के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग या फिर जीएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा आवेदकों का उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 40 वर्ष तक के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी के नोटिफिकेशन में रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को मिलने वाली छूट की जानकारी दी गई है. 


इतनी है एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 125 रुपये, एससी-एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये निर्धारित की गई है. आप एप्लीकेशन फीस को ई-चालान के जरिए भी जमा कर सकते हैं. 


यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाएं. कमीशन की वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्टाफ नर्स भर्ती का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः SSC Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए एसएससी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI