UPPSC Recruitment 2021 Cancelled: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य सरकार के  प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य और प्रवक्ता पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या – 02/2017-18 को रद्द कर दिया है. आयोग द्वारा मंगलवार, 7 सितंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार प्रधानाचार्य, कर्मशाला अधीक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रवक्ता  के कुल 1370 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना फिर से जारी की जाएगी.  अभी नई नोटिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. मगर यह अनुमान है कि आयोग द्वारा इन पदों के लिए नई अधिसूचना एक सप्ताह में जारी की जा सकती है.


पूर्व में जारी विज्ञापन में प्रधानाचार्य के 13 और प्रवक्ता के 1248 पद थे. इनमें सर्वाधिक 261 पद प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण 230, सिविल अभियंत्रण 133, कम्प्यूटर 132, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण 120 और गणित, भौतिकी, रसायन व अंग्रेजी के 53-53 पद थे.


उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत राजकीय पालटेक्निक संस्थाओं में प्रधानाचार्य और प्रवक्ता पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या – 02/2017-18 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2018 तक चली थी. वहीं, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2018 थी. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये निर्धारित था.


वहीं उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि नई नोटिफिकेशन से जूड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें. पहले आवेदन कर चुके ओवरएज अभ्यर्थियों को लेकर यह रुख साफ नहीं है ऐसे में नई नोटिफिकेशन आने के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


यह भी पढ़ेंः UPPSC Lecturer Admit Card 2021: जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


RSMSSB Recruitment 2021: कंप्यूटर के 250 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 7 अक्टूबर तक करें अप्लाई


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI