राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आज  8 सितंबर से कंप्यूटर के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अक्टूबर 2021 तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 250 कंप्यूटर रिक्तियों को भरना है.


महत्वपूर्ण तिथियां



  1. आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि शुरू - 8 सितंबर 2021

  2. ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 7 अक्टूबर 2021

  3. आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर 2021

  4. ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 7 अक्टूबर 2021

  5. कियोस्क पर शुल्क भुगतान की लास्ट डेट - 7 अक्टूबर 2021


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी  2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क


सामान्य / बीसी / ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.


कंप्यूटर पदों के लिए कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “Recruitment Advertisement” पर क्लिक करें

  • कंप्यूटर 2021 के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" –डिटेल्ड रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करें.

  • अब “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें

  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • फीस का भुगतान करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म जमा करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें.


सेलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तिथि और समय नियत समय में जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: AP इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI