UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 3620 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 मई 2021
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख- 25 जून 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम- तारीख 25 जून 2021
आवेदन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख- 28 जून 2021


किस ट्रेड के कितने पदों पर होगी भर्ती
यूपीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक गायनोकोलॉजिस्ट के 590, एनएसथेटिस्ट के 590, पीडियाट्रिशियन के 600, रेडियोलॉजिस्ट के 75, पैथोलॉजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशियन के 590, आप्थाल्मालॉजिस्ट के 75, ऑर्थोपेडिशियन के 75, ईएनटी स्पेशलिस्ट के 75, डर्मेटोलॉजिस्ट के 75, साइकेट्रिस्ट के 75, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 30, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट के 75 और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 30 पदों के लिए भर्ती होगी. 


जरूरी योग्यता व उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 105 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.


ऐसे करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों का अधिकारिक नोटिफिकेशन और मेडिकल ऑफिसर के पदों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI