UPPSC BEO Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा-2019 के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए सफल कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने के लिए निर्देश जारी किये हैं. ये निर्देश आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं. उन्हें 12 नवंबर 2020 तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अवश्य अप्लाई कर देने चाहिए.


इसके साथ ही इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर समस्त शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक {जो नीचे दिए गए हैं.} दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी को संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से भेजें. या फिर आयोग के गेट नंबर -3 पर बने बॉक्स में 23 नवंबर 2020 को शाम 5. 00 बजे तक डाल दें.  इसके बाद आयोग में पहुँचने वाले आवेदनपत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें


महत्त्वपूर्ण तारीखें




  • यूपी पीएससी आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा 2016 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि- 28 अक्टूबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2020

  • ऑफलाइन आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि- 23 नवंबर 2020


आवेदन फॉर्म के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज  


कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की फोटो कॉपी {स्वहस्ताक्षरित} भेजें.




  1. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाणपत्र

  2. सभी वषों की अंक तालिका एवं संबंधित डिग्री

  3. जाति प्रमाणपत्र {यदि लागू हो, केवल आरक्षित वर्ग के लिए}

  4. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों का प्रमाणपत्र

  5. दिव्यांगता का प्रमाणपत्र

  6. भूतपूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र


ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भेजने का पता


सेवा में,


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग


परीक्षा अनुभाग -6


10- कस्तूरबा गाँधी मार्ग,


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश


पिन कोड-211018




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI