UPPCL Jobs 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL)  ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और जूनियर इंजीनियर (JE) के 286 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन विभिन्न पदों पर संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा और डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2021 है. विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 

यहां देखें वैकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 173 पदों पर भर्ती होगी. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/आईटी) के 113 पदों पर वैकेंसी निकली है. 

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें  ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 नवंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 2 दिसंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 2 दिसंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी 2022

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री (बीटेक/बीई) होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो जेई के पदों के लिए 18 से 40 साल है. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है

ऐसे कर सकते हैं आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. होम पेज पर आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद उसमें दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Goa PSC Recruitment 2021: गोवा में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI