UPPCL Jobs 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने पिछले दिनों असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO) के 14 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी. अब इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Continues below advertisement

भर्ती की जरूरी तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं

जरूरी योग्यता और उम्र सीमाअसिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को हिंदी की टाइपिंग आनी चाहिए. उनकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 

Continues below advertisement

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. एससी और एसटी केटेगरी के लिए 826 रुपये शुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है. 

ऐसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.  आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः MP HC Recruitment 2021: 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एमपी हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

EPFO DAF Notification: इंफोर्समेंट ऑफिसर के डीएएफ के पदों पर बंपर वैकेंसी, ये है आवेदन की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI