MP High Court Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने ड्राइवर, वॉचमैन, माली और स्वीपर के 708 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ग्रुप डी के इन पदों पर 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हाईकोर्ट ने हाल ही में इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा, तो कुछ पदों पर साक्षात्कार के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा. 


यहां देखें वैकेंसी डिटेल 
ड्राइवर- 69 पद
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर- 475 पद 
माली- 51 पद 
स्वीपर- 113 पद


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें  
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है. अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उन आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपये है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 116.70 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 


जान लीजिए आवेदन का तरीका
ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फिलहाल इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः EPFO DAF Notification: इंफोर्समेंट ऑफिसर के डीएएफ के पदों पर बंपर वैकेंसी, ये है आवेदन की आखिरी तारीख


NTA DUET PG 2021 Result : दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2021 34 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI