UPPCL AA Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के 240 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कॉर्पोरेशन ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन कॉर्पोरेशन के जरिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाअसिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स में ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये निर्धारित किया गया है. एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है. दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 12 रुपये है. यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है. 

ऐसे कर सकेंगे आवेदनजैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी डिटेल मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः Bank of Maharashtra SO Recruitment: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 190 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

CBSE CTET 2021: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI