Bank of Maharashtra SO Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने SO भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन जारी की थी. आवेदन करने के लिए 19 सितंबर 2021 यानी आज अंतिम तारीख है. अभी तक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 190 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में जाना होगा. जहां भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड और ऑनलाइन आवेदन के लिंक दिए गए हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा शुल्क भी इसी तारीख तक भरना होगा और आवेदन में किसी भी संशोधन या सुधार भी 19 सितंबर तक ही कर पाएंगे. हालांकि, उम्मीदवार अपने ऑनलाइन सब्मिट किए गए एप्लीकेशन को 4 अक्टूबर 2021 तक प्रिंट कर पाएंगे.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पुणे स्थित मुख्यालय और पूर देश में फैले विभिन्न ब्रांचों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल 1 और 2 के पदों पर भर्तियों के साथ एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी, लॉ, एचआर/पर्सनल और आईटी विभागों में स्केल 1 और 2 में विशिष्ट अधिकारियों के कुल 190 पदों पर भर्ती निकाली है. बैंक के जरिए इन पदों के लिए एग्रीकल्चर, साइबर सिक्योरिटी, लीगल सर्विसेस और टेक्निकल सेक्टर के लिए भर्ती की जानी है.


महाराष्ट्र SO रिक्रूटमेंट 2021- महत्वपूर्ण तिथियां



  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू- 1 सितंबर 2021

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 सितंबर 2021

  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- बाद में घोषित की जाएगी

  • जीडी/साक्षात्कार की तिथि – बाद में  घोषित की जाएगी


महाराष्ट्र SO रिक्रूटमेंट 2021 वैकेंसी डिटेल्स
एससी-24 वैकेंसी, एसटी-09 वैकेंसी, ओबीसी-46 वैकेंसी, ईडब्लयूएस-18 वैकेंसी, यूआर-93 वैकेंसी.


सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. बैंक में डेट ऑफ ज्वॉइनिंग से तीन साल की मिनिनम बांड पीरियड भी है.


आयु सीमा


उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 


उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 60% कुल अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए.


आवेदन शुल्क 


सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


Lucknow University UG 2021 Result: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट की जारी, ऐसे करें चेक 


Chhattisgarh Police Recruitment Board: छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के पदों के लिए बंपर वैकेंसी, 1 अक्टूबर से कर सकते हैं अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI