UP Police Constable Recruitment 2023 Registration Begins Today: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल पद का नोटिस जारी किया था. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 27 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को खुलेगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 1

    6 जनवरी 2024 तक चलेंगे. यानी आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक डीएक्टिव हो जाएगा. जानते हैं आवेदन करने का सही तरीका.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर वह कॉलम तलाशें जिस पर लिखा हो Recruitment या Career Opportunities. मिलने पर इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस यूपीपीआरपीबी पोर्टल पर आपको अपना एकाउंट खोलना होगा. अगर आप नये यूजर हैं तो.

  • अगर पहले से एकाउंट है तो केवल उस पर लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने एकाउंट में जाएं और कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट के फॉर्म पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जब फॉर्म खुलकर सामने आ जाए जो दिए गए निर्दशों के मुताबिक उसे भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी स्कैन कर दें.

  • अब अगले चरण में एप्लीकेशन फीस दें और सभी डिटेल क्रॉस चेक कर लें.

  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

  • चाहें तो इसका प्रिंट निकाल लें, ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • अन्य कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां



  • इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

  • एज लिमिट 18 से 22 साल तय की गई है.

  • सेलेक्ट होने के लिए कई चरण की परीक्षाएं देनी होंगी.

  • यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, इसके लिए uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

  • अप्लाई करने के लिए आपको 400 रुपये शुल्क देना होगा.

  • सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 21700 रुपये वेतन हर महीने दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: टीचर पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI