UP Police Constable Jobs 2023: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए बढीया सूचना है. उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही पुलिस विभाग (UP Police Department) में 50 हजार से भी ज्यादा पद पर भर्ती करने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती के लिए पूर्व में किसी कार्यदायी संस्था का चयन नहीं होने के कारण इस सबंध में कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी थी. लेकिन अब दो कंपनियों ने रुचि दिखाई है. जिसके बाद इन पद पर भर्ती होने जा रही है.


उत्तर प्रदेश सरकार और प्रोन्नति बोर्ड 52,699 पद पुलिस के डायरेक्ट भर्ती करने जा रहा है. बता दें पहले ये भर्तियां 35,757 पद के लिए निकली थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़े अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित की जाएगी. संस्था का चयन हो जाने के बाद इस साल के आखिरी तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा.


UP Police Constable Jobs 2023: 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद


बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में 35,757 सिपाही के पद के लिए डायरेक्ट भर्ती निकली थी. लेकिन एक ही कार्यकारिणी संस्था की और से निविदा डाली गई है. जिस कारण टेंडर को कैंसिल करना पड़ा. इस बार 52,699 सिपाहियों की डायरेक्ट भर्ती के लिए 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है. युवाओं को भी बड़ी ही बेसब्री से पुलिस भर्ती का इंतजार था. जो अब जल्द खत्म हो जाएगा. इस भर्ती को यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती भी कहा जा रहा है. भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए इच्छुक और पत्र उम्मीदवार यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 


UP Police Constable Jobs 2023: किन पद पर होगी भर्ती



  • सिपाही नागरिक पुलिस- 41,811

  • सिपाही पीएसी- 8,540

  • फायरमैन- 1,007

  • सिपाही यूपीएसएसएफ- 1,341


 


यह भी पढ़ें-​ Rajasthan Recruitment 2023: राजस्थान में जल्द होगी एग्रीकल्चर सुपरवाईजर के बम्पर पद पर भर्ती, ऐसे कर पाएंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI