Uttar Pradesh ANM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (यूपी एनएचएम) ने एएनएम (ANM) के 5000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गई. एएनएम का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एएनएम की नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. 


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


एएनएम के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ANM का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उनका स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.


आवेदन शुल्क 


खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क हैं.


संविदा पर होगी नियुक्ति


इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 12,128 रुपये मानदेय दिया जाएगा. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपी एनएचएम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


ऐसे करें आवेदन


एएनएम के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गई. फिलहाल उम्मीदवार यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया


India Post GDS Recruitment 2021: यूपी सर्कल में GDS के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 22 सितंबर तक करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI