UP NHM CHO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से नर्सिंग का डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एनएचएम ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर लिया है, तो आप 17 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. सीएचओ के इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन यूपी एनएचएम द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
यूपी एनएचएम के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स को 17 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म कंप्लीट करना होगा. फिलहाल एनएचएम ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या जीएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स का इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है. सीएचओ के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं.


यह है आवेदन का तरीका
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में जरूरी दस्तावेज और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः


UP Board 12th Result 2021: यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे किए घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI