उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को बड़ी राहत दी है. अब यूपी पुलिस में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को 20% आरक्षण मिलेगा. यह फैसला हाल ही में यूपी कैबिनेट में मंजूर हुआ है और इसका फायदा खास तौर से उन युवाओं को मिलेगा जिन्होंने चार साल की अग्निपथ सेवा पूरी की है.
यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह आरक्षण कांस्टेबल, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस जैसे पदों पर सीधी भर्ती में लागू होगा. साथ ही अग्निवीरों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी, जिससे उन्हें भर्ती में ज्यादा अवसर मिल सके.
खास बात ये है कि आरक्षण के अंदर आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है. यानी ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के पूर्व अग्निवीरों को उनके वर्ग के अनुसार आरक्षण मिलेगा. यह व्यवस्था 2026 से लागू होगी और उसी साल यूपी पुलिस में अग्निवीरों का पहला बैच देखा जा सकता है.
सिर्फ यूपी ही नहीं, इन राज्यों में भी मिल रहा है आरक्षण
यूपी पहला राज्य नहीं है जिसने पूर्व अग्निवीरों को सरकारी भर्ती में प्राथमिकता दी हो. हरियाणा, राजस्थान और असम पहले ही अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का ऐलान कर चुके हैं.
हरियाणा सरकार ने पुलिस और अन्य विभागों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही है.राजस्थान सरकार भी पुलिस और होमगार्ड जैसे विभागों में पूर्व अग्निवीरों को मौका दे रही है.असम ने भी अग्निवीरों के लिए सरकारी भर्तियों में रिजर्वेशन सुनिश्चित किया है.
केंद्रीय बलों में भी मिल रही प्राथमिकता
केंद्र सरकार की कई एजेंसियां जैसे BSF, CISF, ITBP और SSB ने पहले ही ऐलान किया था कि अग्निपथ स्कीम से निकले पूर्व सैनिकों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: MBA की पढ़ाई अब नहीं रह जाएगी सपना, एजुकेशन लोन से मिलेगी राहत, आसान किस्तों में चुका सकेंगे पैसा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI