UBI SO Admit Card 2021: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UBI SO Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 3 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न विभागों में 347 पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) 9 अक्टूबर 2021 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. जो लोग इस परीक्षा को पास कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस


बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "चयन प्रक्रिया में आवेदकों / योग्य उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा / GD (यदि आयोजित की जाती है) / या पर्सनल इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं. बैंक के पास यह निर्णय लेने का पूरा अधिकार है कि इनमें से सभी या किसी भी तरीके का उपयोग करना है या नहीं. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि "अगर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है और फाइनल सेलेक्शन, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, तो संबंधित श्रेणियों एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / जनरल के लिए डिसेंडिंग ऑर्डर में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. फाइनल सेलेक्शन इस मेरिट सूची के आधार पर ही किया जाएगा.”


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए RECRUITMENT लिंक पर क्लिक करें.

  • अब UNION BANK RECRUITMENT PROJECT 2021-22 (SPECIALIST OFFICERS) ऑप्शन पर जाएं.

  • इसके बाद Please Click on the Link to Download the Call Letter for Online Examination on 09.10.2021 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई डिटेल भरकर सब्मिट करें.

  • सब्मिट करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे भी इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.


वैकेंसी डिटेल्स


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 347 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें सीनियर मैनेजर रिस्क के पद पर 60 सीटें, मैनेजर रिस्क के लिए 60 सीटें, मैनेजर सिविल इंजीनियर के लिए 7 सीटें, मैनेजर आर्किटेक्ट के लिए 7 सीटें, मैनेजर फॉरेक्स के लिए 50 सीटें, मैनेजर सीए के लिए 14 सीटें, असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल ऑफिसर के लिए 26 सीटें और असिस्टेंट मैनेजर फॉरेस्ट के लिए 120 सीटें तय की गई हैं. बाकी किसी अन्य पदों के लिए रखी गई हैं जिसका विवरण आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें
IGNOU July Admission 2021: ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 11 अक्टूबर है लास्ट डेट


SSC MTS Admit Card 2021: केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए MTS परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI