यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अप्रेंटिसशिप के 2691 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह मौका उन युवाओं के लिए अच्छा है जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और जिन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम डेट 5 मार्च 2025 है.
ये है रिक्ति विवरण
देशभर में 2691 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विभिन्न राज्य और क्षेत्रों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं. आंध्र प्रदेश में 549, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 12, बिहार में 20, चंडीगढ़ में 11, छत्तीसगढ़ में 13, गोवा में 19, गुजरात में 125, हरियाणा में 33, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू कश्मीर में 4, झारखंड में 17, कर्नाटक में 82, केरल में 118, मध्य प्रदेश में 81, महाराष्ट्र में 296, दिल्ली में 69, ओडिशा में 53, पंजाब में 48, राजस्थान में 41, तमिलनाडु में 122, तेलंगाना में 304, उत्तराखंड में 9, उत्तर प्रदेश में 361, और पश्चिम बंगाल में 78 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, अभ्यर्थी ने 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो.
उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो 1 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यूबीडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) को 10 साल की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल्स
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये है. जबकि पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी भी अलग से भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI