UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी के 75 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. कार्टोग्राफर और सर्वेयर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. हाईस्कूल, आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. कमीशन के मुताबिक, इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी. जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगामी प्रक्रिया के बाद सिलेक्ट कर लिया जाएगा.


यहां देखें वेकन्सी डिटेल 
नोटिफिकेशन के मुताबिक कार्टोग्राफर के 60 और सर्वेयर के 15 पदों पर वैकेंसी है. इस भर्ती के जरिए यूकेएसएसएससी इन 75 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन करेगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 3 अगस्त 2021 है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2021 है. इसके अलावा इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 
कार्टोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा सर्वेयर के पदों पर सर्वेयर या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों पर 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन करने के योग्य हैं. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये, एससी एसटी के लिए 150 रुपये है. आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा.


यह है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूकेएसएसएससी की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके आप आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः UP NHM CHO Recruitment 2021: यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI