उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल के कुल 513 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट sss.uk.gov.in  पर जाकर लेटेस्ट नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं.

22 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रियाबता दें कि UKSSSC भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं कैंडिडेट्स  7 अगस्त तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर 2021 में होने की संभावना है.

कुल 513 पदों पर होनी है भर्तीउत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा ये रिक्रूटमेंट ड्राइव पटवारी के 366 रिक्त पदों और लेखपाल के 147 पदों को भरने के लिए संचालित किया जा रहा है. उम्मीदवार UKSSSC भर्ती नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट sss.uk.gov.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन प्रक्रिया की तिथि शुरू- 22 जून 2021आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2021आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 7 अगस्त 2021एग्जाम की संभावित तारीख- 21 नवंबर 2021

उम्मीदवारो को फिजिकल टेस्ट भी देना होगानोटिफिकेशन के मुताबिक पटवारी और लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा. इसके तहत पुरुष उम्मीदवारों को एक घंटे में 7 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट्स को 35 मिनट में 3.7 किलोमीटर दौड़ना होगा. वहीं लेखपाल के पदों के लिए पुरुष कैंडिडेट को एक घंटे में नौ किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर की दौड़ परीक्षा देनी होगी. इतना ही नहीं शारीरिक मापदंड भी तय किया गया है. इसके तहत पटवारी पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट्स की 152 सेंटीमीटर लंबाई होना अनिवार्य है.

वेतन- पटवारी पद के लिए वेतन 29,200-92,300 रुपये प्रति माह निर्धारित है. वहीं लेखपाल पद के लिए भी वेतन 29,200-92,300 रुपये प्रति माह निर्धारित है

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- पदवारी और लेखपाल के पदो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा- पटवारी पद के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि लेखपाल के लिए आवेदकों की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

Assam Board Exam 2021: असम सरकार आज तय करेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का भविष्य

Gujarat Board 12th Result 2021: 12वीं के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी, 50:25:25 के फॉर्मूले के तहत तैयार होगा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI