UGVCL Recruitment 2020: उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 56 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रेजुएट अप्रेंटिस करना चाहते हैं वे अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन अंतिम तारीख 15-09-2020 तक जरूर सबमिट करा दें.


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख- 15-09-2020 तक.


टोटल वैकेंसी- 56 पद


पदों का विवरण:




  • फीमेल अभ्यर्थियों के लिए कुल- 17 पद.

  • मेल अभ्यर्थियों के लिए कुल- 39 पद.



पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हं  किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से 2018-2020 में रेगुलर मोड में कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री पास होना अनिवार्य है.


आयु सीमा:


आवेदन करने वाले अनरिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थी की आयु अधिकतम 28 साल होनी चाहिए जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 साल की छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क:




  • आवेदन शुल्क के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.


चयन- पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन अकेडमिक मार्क्स +  इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


स्टाइपेंड- चयनित अभ्यर्थी को स्टाइपेंड के रूप में 9 हजार रूपए प्रति माह दिया जाएगा.


महत्वपूर्ण लिंक्स- नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी UGVCL की ऑफिशियल वेबसाइट www.ugvcl.com पर लॉग इन कर सकते हैं.


आवेदन ऐसे करें- ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन सिर्फ रजिस्टर्ड पोस्ट या रजिस्टर्ड कूरियर या स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजें.


आवेदन पत्र भेजने का पता:


सेवा में,


एडिशनल जनरल मैनेजर (HR), कॉर्पोरेट ऑफिस,


उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड,


विसनगर रोड, मेहसाणा-384001.


नोट- लिफाफे पर “Application for Engagement of Graduate  Apprentice under BOAT Scheme” लिखा होना जरूरी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI