UCIL Trade Apprentice Recruitment 2020: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स इस पद पर नौकरी करना चाहते है और 10वीं के साथ आई टी आई पास हैं वे कैंडिडेट्स अपने आवेदन अंतिम तारीख के पहले भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 है.


रिक्तियों की संख्या:- 244 पद

पदों का विवरण

  1. फिटर - 80 पद

  2. इलेक्ट्रीशियन – 80 पद

  3. वेल्डर [गैस और इलेक्ट्रिक] – 40 पद

  4. टर्नर / मशीनिस्ट – 15 पद

  5. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 10 पद

  6. मैकेनिक डीजल / मैकेनिक एमवी - 10 पद

  7. बढ़ई – 05 पद

  8. प्लंबर- 04 पद


शैक्षणिक योग्यता: ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी  मान्यताप्राप्त बोर्ड / संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. एससी /एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 45 फीसदी मार्क्स होना चाहिए.  

 आयु सीमा (20-11-2020 तक): कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर चयन हाई स्कूल और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें? जो कैंडिडेट्स सभी योग्यताएं पूरा करते हैं. वे अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट पर सही रूप से भरकर निम्नलिखित पते पर रजिस्टर्ड डाक से इस प्रकार भेजें कि अंतिम तारीख तक पहुंच जाए.

आवेदन फॉर्म पहुंचने का पता

जनरल मैनेजर {इंस्ट./पर्स एंड आईआरएस},

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड,

पीओ: जादूगोड़ा माइंस, जिला: पूर्वी सिंघभूम,

झारखंड-832102

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI