UP Female Health Worker Recruitment: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से महिला हेल्थ वर्कर के पद पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 05 जनवरी 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस वैकेंसी (Female Health Worker Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

महिला हेल्थ वर्कर के पद पर जारी इस वैकेंसी (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें. एप्लीकेशन में कोई गलती होती है तो करेक्शन के लिए 12 जनवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा.

परीक्षा की तारीखUPSSSC ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. जिसके अनुसार परीक्षा (UP Health Worker Recruitment 2021 Exam) 6 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इससे संबंधित डिटेल चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाईऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment Information के लिंक पर जाएं.अब Health Worker Female के लिंक पर क्लिक करें.अगले पेज पर Apply Here की ऑप्शन पर जाएं.मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

एडमिट कार्डकमीशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करते रहें.

वैकेंसी डिटेल्सउत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता कैटेगरी में होने वाली भर्ती के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें (UP Female Health Worker 2021 Recruitment) जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4865 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा ओबीसी वर्ग में 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 921 सीटें, एस सी कैटेगरी में 1346 सीटें और एसटी वर्ग में 420 सीटों पर भर्तियां होंगी. वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: 470 पदों पर बैंक में नौकरी का मौका, जानिए सलेक्शन प्रोसेस और सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI