OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (OSCB) ने बैंकिंग असिस्टेंट (ग्रेड- II) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए 470 पदों पर भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स odishascb.com के जरिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2022 है.

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्सपद: बैंकिंग असिस्टेंट (ग्रेड- II)पदों की संख्या: 470पे-स्केल: 5,200 - 20,200 रुपये (प्रति माह)ग्रेड पे: 2000/- रुपये महंगाई भत्ता और दूसरे भत्तों के साथ

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: जरूरी योग्यताकैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजएट होना चाहिए इसके साथ ही उसे कंप्यूटर एप्लिकेशन में भी दक्ष होना चाहिए. 

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: आयु सीमाकैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से कम और 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: एप्लिकेशन फीसऑनलाइन नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए एप्लिकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैंअनारक्षित/SEBC कैंडिडेट्स के लिए: 1,000/-एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए: 600/-

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: कैसे करें आवेदनइच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट odishascb.com के जरिए 29 दिसंबर, 2021 से 17 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथिऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 29 दिसंबर, 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी, 2022

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: सलेक्शन प्रोसेससलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा.

OSCB Banking Assistant Recruitment 2022: प्रोबेशनजिस कैंडिडेट्स को बैंकिंग सहायक ग्रेड II के रूप में नियुक्त किया जाएगा, वह 24 महीने की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेगा. जिसके सफलतापूर्वक पूरा होने पर उसे निर्धारित अर्ध-वार्षिक परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद उसे सर्विस में स्थायी किया जाएगा. यह परीक्षा ओएससीबी की एसीएसटीआई द्वारा आयोजित की जाएगी. Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें कब से कर सकते हैं आवेदन

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI