HPSC Recruitment 2021: हरियाणा की एनिमल हसबेंडरी और डेयरिंग डिपार्टमेंट में वेटरनरी सर्जन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन 24 नवंबर से शुरू है और लास्ट डेट में आज है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.


जानें कैसे करें आवेदन 
-इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाएं.
-वेबसाइट की होम पेज पर Announcement के लिंक पर जाएं.
-इसमें Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
-अब Advertisement No. 8 of 2021 – for the posts of Veterinary Surgeon in Animal Husbandry and Dairying Department, Haryana के ऑप्शन पर क्लिक करें.अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
-Registration के बाद Application Form भर सकते हैं.


योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में ग्रेजुएट होना चाहिए. भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के अनुसार हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद या भारत में किसी भी पशु चिकित्सा परिषद या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ पशु चिकित्सा प्रोफेशनल के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.


आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की आयुसीमा 22 से अधिक और 42 साल (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) से कम होनी चाहिए.


एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी (HPSC Recruitment 2021) में जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे. जनरल केटेगरी के महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे. वही एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 250 रुपए हैं एप्लीकेशन फीस देने हैं.


IBPS Clerk Prelims Exam Analysis 2021: आईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा हुई, पहले से सरल हुआ पेपर, विशेषज्ञ कर रहे परीक्षा का विश्लेषण

JKSSB Exams: कड़े सुरक्षा इंतजामों में चल रहीं है जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI