JKSSB: 21 केन्द्रों पर अभी भी जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) की विभिन्न परीक्षाएं (Various Exams) संचालित हो रहीं हैं. शनिवार से शुरू हुई परीक्षाएं 12 जनवरी 2022 तक चलेंगी. विभिन्न परीक्षाओं में करीब 80,000 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र जम्मू, कठुआ, श्रीनगर, बडगाम और बारामूला जिलों में बनाए गए हैं.  इस परीक्षा का संचालन जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जो आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) jkssb.nic.in पर उपलब्ध हैं.



हालांकि वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. वहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) का कहना है कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र न मिल पाए तो उसके केंद्रीय कार्यालय हेमा कॉम्प्लेक्स सेक्टर - 3 चन्नी हिम्मत जम्मू, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के कैंप कार्यालय ज़ूम ज़ूम बिल्डिंग से प्राप्त कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) jkssb.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ONGC UGC NET 2020: एचआर और पीआर के पद पर करना है जॉब, तो खंगाले ओएनजीसी की वेबसाइट, 04 जनवरी होगी आवेदन की अंतिम तारीख


सुरक्षा के ​पुख्ता इंतजाम 
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. JKSSB ने संबंधित स्थानों के जिलाधिकारियों (District Magistrates) को सुरक्षा (Safety) की कमान दे दी है. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड का यह भी कहना है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास आपराधिक संहिता (CrPc) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है. अंकन योजना के बारे में परीक्षा में प्रयास किए गए गलत उत्तरों (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25) के लिए नकारात्मक अंकन होगा.


DTC Recruitment 2021: दिल्ली परिवहन निगम में 10वीं पास के लिए DTC में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI