TIFR Jobs 2022: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) पुणे ने कई पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के द्वारा इंजीनियर-डी (Engineer-D) सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tifr.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 31 अगस्त 2022 तक चलाया जाएगा.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा इंजीनियर-डी 1 के पद, एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (एकाउंट्स) का 1 पद, एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (परचेस एन्ड स्टोर) का 1 पद, इंजीनियर -सी (डिजिटल) का 1 पद और  इंजीनियर -सी (इलेक्ट्रॉनिक्स) का 1 पद भरा जाएगा.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

  • इंजीनियर-डी: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 60% अंकों के साथ सिविल स्ट्रीम में M.E./M.Tech पास होना चाहिए.
  • एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (एकाउंट्स): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वाणिज्य में 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट एडवांस्ड अका​​उंटेंसी/ऑडिटिंग/टैक्सेशन विषयों या वाणिज्य में स्नातक/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कुल 60% अंकों के साथ बी.कॉम, इंटर-सीए या सीएमए इसके आलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है.
  • एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (परचेस एन्ड स्टोर): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कुल 60% अंकों के साथ स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रबंधन में डिप्लोमा / डिग्री / सर्टिफिकेट कोर्स.इसके आलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है.
  • इंजीनियर -सी (डिजिटल): उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री होनी चाहिए.
  • इंजीनियर -सी (इलेक्ट्रॉनिक्स): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / समकक्ष में इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री.

आयु सीमा

  • इंजीनियर-डी: अधिकतम उम्र 35 साल.
  • एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (एकाउंट्स):  अधिकतम उम्र 40 साल.
  • एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर- सी (परचेस एन्ड स्टोर): अधिकतम उम्र 43 साल.
  • इंजीनियर -सी (डिजिटल): अधिकतम उम्र 31 साल.
  • इंजीनियर -सी (इलेक्ट्रॉनिक्स): अधिकतम उम्र 28 साल.

चयन प्रकियाइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई स्टेप्स के आधार पर किया जाएगा.

यहां करें आवेदनइन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ncra.tifr.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

​​CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए छात्र 3 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

​​Delhi ITI Admission: आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए इस दिन से पहले कर दें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI