Bihar ANM Recruitment 2022: आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए शानदार है.  बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2022) निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. कल यानी 2 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12771 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी. 


वैकेंसी डिटेल्स
ECG टेक्निशियन- 163 पद
एक्स रे टेक्निशियन- 803 पद
OT असिस्टेंट- 1096 पद
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM)-10709 पद
कुल पद-12771

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 10,709 पदों में से 



  • जनरल- 3,539 पद

  • ईबीएस- 868 पद

  • एससी- 2,188 पद

  • एसटी- 82 पद

  • ओबीसी- 2,403 पद

  • बी.सी- 1,191 पद

  • बी.सी फीमेल- 438 पद


महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की तारीख- 2 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 1 सितंबर 2022


आवेदन फीस 
जनरल / ओबीसी/ ईडब्लूएस - 200 रुपये 
एसी/एसटी -50 रुपये 
दिव्यांग / महिला- 50 रुपये 


आयु सीमा 
कैंडिडेट की आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी. 


IAS Success Story: सोलो परफ़ॉर्मर से आईएएस अधिकारी बनीं कविता


​AIIMS Recruitment 2022: सहायक प्रोफेसर सहित 82 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI