THDC Limited Recruitment 2022: टीएचडीसी लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है. वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2022 है. इन पदों कुल 45 पदों पर वैकेंसी निकाली है. वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू है. 


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टीएचडीसी लिमिटेड में इंजीनियर ट्रेनी के कुल 45 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसमें, सिविल डिसिप्लिन के 20 पद, इलेक्ट्रिकल डिसिप्लिन के 15 पद और मैकेनिकल डिसिप्लिन के 10 पद हैं. कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 20 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4 पद शामिल हैं. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय से इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें. 


जानें कैसे होंगे चयन 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2022 और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार THDC Limited Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर 1 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की गई है.


जानें सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


इसे भी पढ़ें.


CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन


​​GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI