Tezpur University Assam Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. तेजपुर विश्वविद्यालय असम द्वारा टीचिंग के 37 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है.जिसके लिए उम्मीदवार 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट http://www.tezu.ernet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 6 जून से हुई थी.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा 37 पदों को भरा जाएगा. जिसमें प्रोफेसर के 17 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 17 पद और सहायक प्रोफेसर के लिए 3 पद हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार तेजपुर विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट http://www.tezu.ernet.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट कर के रजिस्ट्रार, तेजपुर विश्वविद्यालय, पीओ नपाम, जिला, सोनितपुर, पिन-784028, असम के पते पर भेज दें. हार्ड कॉपी पहुंचने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI