सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने टेरिटोरियल आर्मी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत ऑफिसर के पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 4 मई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट joiniterritorialarmy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के तहत 7 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों और 1 महिला उम्मीदवार के लिए निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन को जमा करने से पहले जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

जरूरी आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार का शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना भी जरूरी है.

ये है महत्वपूर्ण तारीखआवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 मई 2022.

ये कर पाएंगे आवेदनइस भर्ती अभियान के लिए सिर्फ भूतपूर्व सशस्त्र बलों के कमीशंड अधिकारी ही आवेदन कर पाएंगे और उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग सेना मुख्यालय चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा किया जाएगा.

यहां आयोजित की जाएगी स्क्रीनिंगस्क्रीनिंग का आयोजन महानिदेशालय टेरिटोरियल आर्मी, चौथी मंजिल, ए ब्लॉक, रक्षा मंत्रालय कार्यालय, कॉम्प्लेक्स, केजी मार्ग, नई दिल्ली- 110001 में किया जाएगा. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक साइट की मदद लें.

प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

​​BPSC ने घोषित की इस परीक्षा की तारीख, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI